Sunday, 9 August 2015

50 Cool Whatsapp status in Hindi font 2015

हिंदी फॉन्ट में 50 मजेदार WhatsApp Status:



  • हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का, कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।
  • दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है…! . जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है…!!
  • मुझे इतना भी मत घुमा ए जिंदगी, मै शहर का शायर हूँ , “MRF का टायर” नही –
  • जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

  • कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है…!!!
  • छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में;हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे;हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह;कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.
  • हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो…!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है…!!

  • खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .

  • जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है… कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!!!
  • कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है…iii

  • Dusaro की अपेक्षा अगर आपको सफलता, यदि देर से मिले तो निराश नही होना चाहिये क्योँकि मक़ान बनने से ज्यादा समय महल बनने मेँ लगता है||
  •  ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।

  •  Do a bit for people who want to see you smile, they’ll do everything to make you smile.

  • ” बात ” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई ” बात ” होती है..!

  • वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी …… फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते हैं लोग …. ?

  • उसके हाथ की गिरिफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है…

  • सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे.

  • सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं …..!
  • हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,,,,,खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।
  • पसंन्द आया तो दिल में ,,,,नही तो दिमाग में भी नही ।
  • शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,,,,,अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।
  • खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
  • तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
  • आज का विचार: अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है..!

नए  संदेश को पाने के  लिए हमारे फेसबुक पेज को  Like करे। 

शायद आप को  यह भी अच्छा लगे|। 
TOP 10 GOOD MORNING SMS IN HINDI

0 comments:

Post a Comment