धीरे धीरे हिंदी गाने के बोल | गायक यो यो हनी सिंघ

Singer- Yo yo Honey Singh
Music- Yo yo Honey Singh
Lyrics- Yo yo Honey Singh
Music on- T-series
Lyrics of Dheere Dheere in Hindi:
हर पल मेरी आये यादांयादां विच ऐ तूं
दिल दी गल मैं दस्सा
ते दस्सा फिर किन्नू ] x २
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी
एक जिंदड़ी what to do
झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ
के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
[शाम वही, काम वही
तेरे बिना ओ सनम
नींद नहीं, चैन नहीं
तेरे बिना ओ सनम ] x २
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी
एक जिंदड़ी what to do
झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ
के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
तेरी मेरी स्टोरी जैसे
बिग बैंग थ्योरी
मैं सुनाऊँ चोरी-चोरी ये सब को
तू मुझसे दूर मैं यहाँ पे मजबूर
शिक़वा करूँ मैं ये रब्ब को
एक दिन तुम बिन बीते लगे साल
मेरा हुआ बुरा हाल
मेरा हुआ बुरा हाल
हाल कभी अपना मुझे तो बताओ ना
और लौट कर कभी वापस मेरे पास आओ ना
[सोता हूँ कभी रोता हूँ
तेरे बिना ओ सनम
पा कर सब कुछ खोता हूँ
तेरे बिना ओ सनम ] x २
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी
एक जिंदड़ी what to do
झूमूँ मैं नाचूं मैं गाउँ
के लिखूं तेरे लिए मैं क्या करूँ
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जाने जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
you might also like:
मै हूँ हीरो तेरा सिंगर salman khan
0 comments:
Post a Comment