Saturday, 5 September 2015

Top 10 Sad message in Hindi

टॉप 10 दर्द भरी शायरी हिंदी में। 


पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या ?
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे !

कितनी ही शिद्दत से निभा लो तुम रिश्ता...
मगर.....
बदलने वाले बदल ही जाते हैं....!!

ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो,
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर है- जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे...!

हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा,

जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था !!

बदला यूँ रंग उसने हैरत हुई मुझे ...

गिरगिट को मात दे गयी फितरत जनाब की

मेरे मज़हब में दीदार -ए -यार जायज़ न था ...

पर उसने नक़ाब में रह कर मुझे काफ़िर बना दिया ...

माफी भी दूर से देना इस शहर में सबको ...

कई क़त्ल हुए हैं माफ़ करने के बाद ...

आँख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे ...

कही मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे...

ये नफरत में बुझे तीरों से हमको डर नहीं लगता

अगर तू प्यार से कह दे तो दुनिया छोड़ देते हैं....

बहुत सी तबदीलिया लाये है हम अपने आप में,
मगर किसी को भुलाकर जीना हमें अब भी नहीं आया...!!

You might also Like:

हिंदी फॉन्ट में 50 मजेदार WhatsApp Status

बॉलीवुड गाने के बोल

नए  संदेश को पाने के  लिए हमारे फेसबुक पेज को  Like करे। 

0 comments:

Post a Comment